Surprise Me!

परिजनों के साथ अपने मामा के घर जा रहे तीन मासूम नदी में बहे

2020-06-08 42 Dailymotion

<p>उमरिया जिले के अंतिम छोर और जंगलो के बीच बसे ग्राम सेहरा से अपने परिजनों के साथ मामा के घर जा रहे 3 मासूम बच्चे सोन नदी भंवर सेन के घाट को पार करते समय बह गए। यह क्षेत्र थाना मानपुर तथा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का घना जंगली क्षेत्र है, जिसे भवंर सेन कहा जाता है । बताया जाता है अपने परिजन के साथ तीनो बच्चे जैसे ही नदी पार करने लगे वैसे ही गहरे पानी मे समा गए। घटना की सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिलते ही जबलपुर से SDERF की टीम ने पहुंचकर 1 बच्चे के शव को बरामद कर लिया है वहीं दो अन्य बच्चों की तलाश जारी है। तहसीलदार सहित राजस्व ,वन अधिकारी तथा कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon