video-son-killed-his-mother-in-rajkot-police-arrested-him<br /><br />राजकोट। गुजरात में राजकोट के जामनगर रोड पर स्थित घंटेश्वर क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को उसके बेटे ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वो उससे काम करने के लिए कहती थी। लॉकडाउन के दिनों वह घर पर ही पड़ा रहता था, इसलिए मां ने उसे टोका था। महिला की मौत के बाद सूचना पुलिस के पास पहुंची।<br /><br />