Surprise Me!

नौकरी का झांसा दे देकर दुष्कर्म करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

2020-06-09 13 Dailymotion

<p>इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती करने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त लखनऊ का निवासी है।गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभियुक्त पर विधिक कार्रवाई कर रही है। गत 21 मार्च को अयोध्या के थाना कोतवाली नगर में एक युवती ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया था कि लखनऊ के रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे दोस्ती की उसके बाद नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण किया. युवती ने पुलिस को बताया था कि जब उसने युवक के साथ शादी करना चाहा तो वह उसके साथ अभद्रता करने लगा उसे उसके साथ गाली-गलौज की, मामले की शिकायत प्रशासन से करने पर उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने बताया कि युवती ने समाचार पत्र में अवैध संबंध की एक खबर पढ़कर हिम्मत जुटाई और वह शिकायत करनी थाने में पहुंची. पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने युवक पर शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है।मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। </p>

Buy Now on CodeCanyon