Surprise Me!

आबादी का एक बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपने-आप ठीक होने के खुलासे पर कॉमन मैन का दुखड़ा ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

2020-06-09 171 Dailymotion

देश में कोरोना के असर का पता लगाने के लिए ICMR ने सीरोलॉजिकल सर्वे किया था। इसमें एक राहत भरा खुलासा हुआ है। वह ये किदेश की आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा कोरोना वायरस इन्‍फेक्‍शन के बाद अपने-आप ठीक हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती नतीजे हाटस्पॉट शहरों की एक-तिहाई आबादी में संक्रमण फैला था। यह मरीज खुद-ब-खुद रिकवर हो गए। उनके शरीर से ऐंटीबॉडीज मिली हैं। सर्वे की शुरुआती रिपोर्ट कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय से साझा की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय को शुरुआती रिपोर्ट सौंपी गई है अभी 8 जिलों के डेटा का एनालिसिस बाकी है। गौरतलब है कि ICMR के सीरोलॉजिकल सर्वे में देश के 70 जिलों से करीब 24 हजार लोगों के सैंपल लिए गए थे। सीरोसर्वे में, खास ऐंटीबॉडीज की पहचान के लिए ब्‍लड सैंपल लिए जाते हैं। इस बार टेस्‍ट IgG ऐंटीबॉडीज का पता लगाने के लिए था जो SARS-CoV-2 से लड़ती हैं। यह इन्‍फेक्‍शन के 14 दिन बाद शरीर में मिलने लगती हैं और महीनों तक ब्‍लड सीरम में रहती हैं।

Buy Now on CodeCanyon