Surprise Me!

VIDEO: गुजरात में जमानत पर जेल से निकले हत्यारोपी ने ऑडी से रैली निकाली, समर्थकों संग मनाया जश्न

2020-06-10 592 Dailymotion

watch-vadodara-murdered-accused-rally-with-support-in-audi-car-breaking-lockdown-video-viral<br /><br /><br /><br />वडोदरा। गुजरात में वडोदरा से ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। लोग कानून-व्यवस्था को धिक्कार रहे हैं। हत्या के अपराध में सलाखों के पीछे गया एक शख्स 3 दिन पहले जब जमानत पर बाहर आया तो उसका किसी हीरो की तरह स्वागत हुआ। वो अपराधी जेल से निकलने के बाद ऑडी में सवार हुआ और शहरभर के रास्तों से ​काफिले के साथ गुजरा। इस दौरान उसके साथ समर्थकों की भारी भीड़ बाइकों से रैली में शामिल हुई। कई लोग चलते-चलते ही उसकी सेल्फी ले रहे थे, मानो उस गुंडे ने कोई सराहनीय काम किया हो। उन सभी के इस जश्न ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon