Surprise Me!

दोहरे हत्याकांड की सही जांच की मांग

2020-06-10 162 Dailymotion

<br />विधायक के नेतृत्व में पुलिस से मिला प्रतिनिधि मंडल<br />बुहाना उपखंड के जैतपुर गांव का प्रतिनिधि मंडल विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में बुधवार को बुहाना थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप से मिला और कर दोहरे हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने दोहरे हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को अवगत कराया कि आरोपी अनिल एवं उसके परिजन दो.तीन बार राजबीर जाट के परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका था। पुलिस को अवगत भी कराया गया था। इसके बाद भी यह घटना हो गई। विधायक सुभाष पूनिया ने झुंझुनंू जिले में आए दिन गोली चलाने, शराब ठेके लूटने, अपराधिक गतिविधियों के बढऩे पर चिंता व्यक्त की। विधायक ने कहा कि जिले में निरंतर अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो सोच का विषय है। विधायक ने कहा कि अपराधिक लोगों के कारण जैतपुर गांव के दो घरों ने अपने लाल खो दिए। पुलिस को इस तरह के मामले में सजग होकर कार्य करना चाहिए ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। विधायक ने दोहरे हत्याकांड मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, जयदयाल चौधरी, ओमप्रकाश, मानवीर सहित जैतपुर गांव के लोग शामिल रहे।

Buy Now on CodeCanyon