Surprise Me!

मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में सड़ गई गरीबों में बंटने वाली आलू

2020-06-10 6 Dailymotion

<p>पूर्व मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यहां निर्धन-गरीब लोगों में बंटने के लिए आया आलू तहसील परिसर में रखे-रखे सड़ गया। दुर्गन्ध उठने के बाद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब जिला प्रशासन ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर शहर के तहसील परिसर में बने लेखपाल संघ के भवन से एक बारगी तेज दुर्गंध उठी तो लोग वहां पहुंचे। खिड़की से लोगों ने झांक कर देखा तो वहां बोरियों में रखे आलू सड़ चुके थे और पानी छोड़ रहे थे जिससे दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने झट मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि आलू व अन्य खाद्य सामग्री आपदा प्रबंधन के तहत लगभग चार दिन पूर्व लाकर लेखपाल संघ के भवन में डम्प की गई थी। सभी सामग्री गरीबों में बांटी जानी थी, जिसे कानपुर की एक फर्म ने सप्लाई दिया था। इस बाबत अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व उमाकांत त्रिपाठी ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। वैसे जिले में आपदा राहत सामग्री में बरती गई लापरवाही का ये कोई पहला और नया मामला नही है। इससे पहले 11 मई को भी लॉकडाउन के बीच गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए राशन किट में भी इसी तरह की लापरवाही उजागर हुई थी।</p>

Buy Now on CodeCanyon