Surprise Me!

108 एम्बुलेंस स्टाॅफ ने एम्बुलेंस में ही कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

2020-06-10 22 Dailymotion

<p>सुवासरा- महिला संगीता पति विष्णु प्रजापति 25 वर्ष निवासी रुनिजा को सुवासरा अस्पताल से डाॅक्टर ने प्रसव पीड़ा अधिक होने पर सुवासरा की 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मन्दसौर के लिये रैफर कर दिया। महिला को लैकर 108 एम्बुलेंस रास्ते मे जा ही रही थी इस बीच महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। महिला की स्थिति देख कर 108 एम्बुलेंस मे मौजूद स्टॉफ इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विष्णु बालोदिया और पायलेट रमैश मैहर ने एम्बुलेंस रास्ते में सीतामऊ टोल नाका के पास रोक कर प्रसव कराने का निर्णय लिया और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। प्रसव बाद महिला और बच्चा दोनो स्वस्थ और सुरक्षित है । बाद मे जच्चा-बच्चा दोनो को जिला अस्पताल मन्दसौर में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थति सामान्य है।</p>

Buy Now on CodeCanyon