Angry Roshan Raturi and Others Socialist Warn Ekta Kapoor "Indian Army से माफ़ी माँगे ! <br />उनके अलावा सोसिएलिस्ट शिल्पा बहुगुणा भट्ट देहरादून से और कोटद्वार से जनर्लिस्ट प्रवीण ठप ने भी अपने विचार अपने अपने फेस बुक एकाउंट के माध्यम से रखे।<br /> रोशन रातूड़ी जी ने कहा एकता कपूर ग़द्दार है, हमारे इंडियन आर्मी ( फ़ौजी ) भाईयों से माफ़ी माँगे । आप इतनी नीच हरकत कैसी कर सकती है, तेरी हैसियत हमारे सैनिकों के जूतों के बराबर भी नहीं है । एकता कपूर तूझे अगर वेब सिरीज़ (web series ) बनानी है तो अपने परिवार की बना । हमारी बहादुर सैनिकों की तरफ़ आँख उठाकर भी देखा तो, आपकी आँखे निकाल देंगे । <br /><br />“इंडियन आर्मी हमा्रे देश की आन,बान, शान और देश की जान है , देश की धड़कन है । जिनके वजह से हमारा परिवार और पूरा देश सुरक्षित है । <br />इंडियन आर्मी ज़िंदाबाद । जयहिंद ।<br /><br />एकता कपूर फ़िल्म प्रोड्यूसर ने हमारे फौजी भाईयौं का अपमान किया है । एकता कपूर का हम सब मिलकर पूरी तरह से बहिष्कार करते है ।एकता कपूर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिेए । पुलिस को FIR दर्ज करनी चाहिए ।