Surprise Me!

टिड्डी दल पर टूट पड़े 2 ड्रोन, 30 प्रतिशत टिड्डियों का सफाया

2020-06-11 517 Dailymotion

बाड़मेर/धोरीमन्ना। धोरीमन्ना उपखंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में टिड्डियों के पड़ाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डी हमले का जवाब अब ड्रोन से छिड़काव कर दिया जा रहा है। बुधवार को जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में 2 ड्रोन व स्प्रे ट्रैक्टर की मदद से दवाई का छिड़काव शुरू कर दिया है। सुबह करीब 5 बजे शुरू हुए ऑपरेशन से करीब 30 प्रतिशत टिड्डी दल का खात्मा हो पाया है। शेष दल आगे उड़ गया है। यह ड्रोन एक माह तक रहेंगे और फरीदाबाद की विशेष टीम इसका संचालन करेगी। उपखंड क्षेत्र में पिछले 2 दिन से एक दर्जन से अधिक गावों में टिड्डी ने वनस्पति को भारी नुकसान पहुंचाया है।

Buy Now on CodeCanyon