इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा हाल ही किए गए सीरोलॉजिकल सर्वे में दावा किया गया कि हॉटस्पॉट की एक तिहाई आबादी कोरोना संक्रमण से अपने आप ठीक हो गई। <br />अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस में अधिकारियों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हाटस्पॉट शहरों की एक-तिहाई आबादी में संक्रमण फैला था। यह मरीज खुद-ब-खुद रिकवर हो गए। उनके शरीर से ऐंटीबॉडीज मिली हैं। <br /> <br />आईसीएमआर ने सीडीसी, विश्व स्वास्थ्य संगठन की भारतीय इकाई और राज्य सरकार की मदद से 70 जिलों के 24,000 सैंपल को इकट्ठा किया। इसमें 10 हॉटस्पॉट शहर मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, इंदौर, ठाणे, जयपुर, चेन्नई और सूरत को शामिल किया गया है।