Surprise Me!

योगी जी की पुलिस कब दिलाएगी उत्तर प्रदेश की बेटियों को न्याय

2020-06-11 7 Dailymotion

<p>मामला झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी संगम विहार का है। जहा एक माकन मालिक को अपने ही किराएदार से पैसा मांगना पड़ा भारी। माकन मालिक की बेटियों ने बताया की 4 महीने से किरायेदार किराया नहीं दे रहे थे और आपत्तिजनक लोग मकान में आया जाया करते थे जिससे तंग आकर बेटियों ने किरायेदारों को बोला मेरा मकान खाली कर दो, चाहे मेरा मकान का किराया मत दो। इस पर किरायेदारों को गुस्सा आया और उन्होंने रात में घर में घुसकर बेटियों के साथ मारपीट की। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया दोनों लड़कियां घायल हो गई। इसके बाद तत्काल 112 को सूचना दी गई। थाने पहुंचकर पुलिस द्वारा 323 एनसीआर काटकर मामला रफा दफा कर दिया गया। </p>

Buy Now on CodeCanyon