दिन भर तेज धूप और उमस से परेशान जयपुरवासियों को शाम को उस समय कुछ राहत मिली जबकि तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम में हल्की सी ठंडक भर दी। राजधानी जयपुर में शाम तकरीबन साढ़े चार बजे बाद मौसम पलटा और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई। कई जगह आंधी के कारण पेड़ भी उखड़ गए और टीन शेड उड़ कर सड़क पर जा गिरे। जानकारी के मुताबिक तेज आंधी के कारण बेनीवाल कांटे के पास प्राइम होटल वाली गली में एक पेड़ गिर गया जिससे बिजली का खंभा टूट गया और बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसी प्रकार हजरत अली नूर मस्जिद के पास कर्बला में टीन शेड उड़कर रोड पर आ गिरा। इसके बाद रात आठ बजे अचानक फिर तेज हवा ने रफ्तार पकड़ी और तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में मध्यम से तेज रफ्तार बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान ४०.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।<br />दिन भरे परेशान रहे लोग<br />प्रदेशवासियों को एक बार फिर तेज धूप के साथ उमसभरी गर्मी ने सताया। सुबह से लेकर शाम तक मौसम का तेवर तल्ख रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन वातावरण में उमस का बोलबाला रहा। हालांकि विभिन्न जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है लेकिन फिर भी लोग उमस और गर्मी फिर भी परेशान रहे। स्थानीय मौसम विभाग ने आगामी १३ जून से प्रदेश के ६ जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक १३ से १५ जून तक बीकानेर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर,जैसलमेर और बीकानेर जिलों में लू चलने की संभावना है। वहीं १३ जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में ३० से ४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इन जिलों में बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर और बाड़मेर शामिल हैं।<br />प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान<br />अजमेर 40.5 26.0<br />जयपुर 40.8 29.1<br />कोटा 40.5 24.5<br />डबोक 38.1 26.0<br />बाड़मेर 42.8 29.9<br />जैसलमेर 43.5 28.4<br />जोधपुर 42.0 28.7<br />बीकानेर 44.8 31.6<br />चूरू 43.1 29.0<br />श्रीगंगानगर 43.4 29.2