Surprise Me!

सीएम योगी की आरती कर किसान ने लगाई मदद की गुहार, देखिए वीडियो

2020-06-12 120 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में न्याय न मिलने से परेशान एक किसान ने बेहद अलग ढंग से अपनी आवाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने की कोशिश की है। वसीम नाम के किसान ने अपने खेत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के सामने हाथ जोड़, पूजा कर न्याय की गुहार लगाई है। वसीम को विश्वास है कि जब उनकी पीड़ा मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचेगी तो उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।</p> <br /><p>किसान ने बताया कि मेरे जैसे एक दर्जन किसानों की जमीन हथौड़ा गांव में जी सर्जीबीयर फैक्ट्री के पीछे है। खेत में जाने का रास्ता फैक्ट्री मालिक ने दीवार उठाकर बंद कर दिया है। क्योंकि हम लोगों ने अपनी जमीन को डॉ घनश्याम अग्रवाल के हाथों सस्ते दामों पर बेचने से इनकार कर दिया था। सभी किसान परेशान है जिला प्रशासन और पुलिस सुनवाई नहीं कर रहा है। महामारी का दौर चल रहा है इसलिए हम लोग धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकते। मैंने फैसला किया है कि मैं कल यानी 11/6/2020 दिन में 10 बजकर 30 मिनट पर अपने खेत में मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर रखकर उनकी पूजा करूंगा। और न्याय की गुहार लगाऊंगा। आप सभी से मेरी अपील है कि मुझे समर्थन दें और हमारी इस लड़ाई में हम लोगों का साथ दें।</p>

Buy Now on CodeCanyon