Surprise Me!

अब इमरती देवी का 'कथित' ऑडियो वायरल, अब न बिजली मिलेगी, न पानी, आंखे फुड़वा दूंगी

2020-06-13 340 Dailymotion

<p>मध्यप्रदेश की सियासत में लगातार उधल-पुथल मच रही है। हर रोज नई -नई ऑडियो वायपल हो रही है। सिंधिया के विधानसभा चुनाव के समय टिकट को लेकर पैसों के लेन-देन संबंधी ऑडियो के वायरल होने के बाद उनकी कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी</a> का कथित ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पूर्व मंत्री की आवाज में किसी की आंखें फोड़ने की धमकी दी जा रही है। पूर्व मंत्री या उनके समर्थकों की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ समर्थक सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस नेता सैयद जफर ने ट्वीट कर इस पर तंज कसा है। ट्वीट में उन्होंने बात करने वाले युवक का नाम धर्मेंद्र बघेल बताया है और कहा है कि विरोध की बात सुनते ही पूर्व मंत्री आंखें फोड़ने की धमकी दे रही हैं। ऑडियो कहां का है और कितना पुराना है, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। ऑडियो में किसी मुन्ना की चर्चा करते हुए महिला कहती है कि तुम इमरती देवी को नहीं जानते, मैं आंखें फोड़वा दूंगी। महिला से बात करने वाला युवक क्षेत्र में उनके विरोध की बात करता है, जिस पर महिला उसे धमकी देती हुई सुनाई पड़ती है।</p> <br /><p>हालांकि बुलेटिन इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।</p> <br /><p> </p>

Buy Now on CodeCanyon