अभी तो हम कोरोना काल में जी रहे हैं...लेकिन क्या कभी सोचा है...जब कोरोना काल खत्म हो जाएगा...तो आपकी Life में क्या कुछ बदल जाने वाला है अभी कामकाज और रहन-सहन ही बदला है...लेकिन अब घर से बाहर...न सिर्फ आपका शॉपिंग का अंदाज बदलेगा...<br />पर्यटन भी बदल जाएगा...महीनों या यूं कहें कि...वर्षों तक पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा <br />लोग या तो अकेले घूमेंगे...या फिर जोड़ियों में Travelling भी बदल जाने वाली है <br />हवाई यात्रा से लेकर रेल यात्रा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में...Travel का अंदाज भी बदल जाएगा <br />#Coronavirus #Covid19 #TravellingAfterCovid19