Surprise Me!

पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान लोग

2020-06-13 125 Dailymotion

पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान लोग<br />शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई<br />बमोरीकलांकस्बे के कई मोहल्लों में पिछले एक माह से पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं हो पाने से लोगों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। कस्बे की बसावट समतल नहीं होने से ऊंचे स्थान पर बसे मोहल्लों में नल सप्लाई के समय मोटर चलाने के बाद भी पानी की एक बूंद भी नसीब नही हो पा रही है। एेसे में लोगों को हैंडपम्प से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि हमारी इस समस्या के बारे में कई बार विभाग अधिकारियों को अवगत करवाने के उपरांत भी कोई सुधारान हीं हुआ है। विभाग की ओर से तीन नलकूपों पर मोटर चलाकर पेयजल टंकी भरी जाती हैं। इसके बाद कस्बे में पानी की सप्लाई होती हैं। पानी सप्लाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद टंकी में पानी खत्म हो जाता है। सप्लाई के समय कई बार बिजली की ट्रिपिंग होना तो आम बात है। जिससे पानी सप्लाई का प्रेशर कम हो जाता है और लोग पानी नहीं भर पाते।<br />विभाग ने बमोरी कलां की व्यवस्था के लिए नया कर्मचारी नियुक्त कर दिया हैं, जल्दी ही पानी की व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।बिजली समस्या के लिए विभाग को लेटर लिखा जाएगा।<br />सुनीता कुमारी,<br />कनिष्ट अभियंता<br />जलदाय विभाग

Buy Now on CodeCanyon