Surprise Me!

UP: आकाशीय बिजली गिरने से खदान में हुआ ब्लास्ट, 3 मजदूर की मौत

2020-06-13 166 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की ग्रेनाइट पत्थर मंडी कबरई के पहरा मौजा की ढिंगरा खदान में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाये गए विस्फोट में आकाशीय बिजली की चमक से अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में डालचंद और बाला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिपाल और हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे और मलवे में दबे मजदूरो को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया। फिलहाल इस हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री ने मृतक मजदूरो के प्रति शोक व्यक्त किया और जिले के अधिकारियों को तुरंत मृतकों के परिजनों और घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।</p> <br /><p>मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा खदान में काम करने जाता था उसका कोई समय निर्धारित नही था आज खदान में काम करते समय मौत हो गई। वही जिलाधिकारी ने बताया कि पहाड़ का पट्टा था जिसमें ब्लास्ट हो जाने से दो की मौके पर मौत हो गई। तीसरे मजदूर को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे के वक्त कुल 8 मजदूर खदान में काम कर रहे थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon