Surprise Me!

29 जिलों में टिड्डी टेरर

2020-06-14 94 Dailymotion

<br />टोंक और सवाई माधोपुर में भी आए चपेट में<br />७ जिलों में पहली बार आईं टिड्डी<br /><br />प्रदेश में टिड्डी का टेरर लगातार जारी है। प्रदेश के ३३ में से २९ जिले अब टिड्डी दल के हमले की चपेट में आ चुके हैं, प्रदेश के दो जिले टोंक और सवाई माधोपुर भी अब टिड्डी हमले की जद में हैं। इन २९ में से ८ जिलों में इनके हमले लगातार जारी हैं।<br />इन जिलों में जारी है प्रकोप<br />आपको बता दें कि अभी भी वर्तमान में आठ जिले एेसे हैं जहां पर टिड्डियों का प्रकोप अभी भी बना हुआ है। प्रदेश के सीमावर्ती जिले बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, दौसा, जोधपुर और कोटा में टिड्डियों के हमले लगातार जारी हैं। प्रशासन को इन्हें मारने और भगाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। १० जून को टिड्डी दल ने कोटा शहर के रेलवे स्टेशन पर हमला कर दिया तो रेलवे प्रशासन ने इमरजेंसी हॉर्न बजाकर टिड्डी दल को भगाने की जद्दोजहद की। करोड़ों टिड्डियों से घिरा पूरा आसमान काला नजर आया। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी टिड्डी दल के रह रह कर हमले हो रहे हैं। पिछले १० दिन की शांति के बाद शुक्रवार को टिड्डी दल ने किशनगढ़ रेनवाल में प्रवेश किया था, जहां किसानों ने थालियां बजाकर और पटाखे फोड़ कर इन्हें भगाया।

Buy Now on CodeCanyon