Surprise Me!

जामा मस्जिद घट्टिया में मस्जिद के निजाम चलाने के लिए सदर नियुक्त

2020-06-15 48 Dailymotion

<p>उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में काफी समय से जामा मस्जिद सदर को लेकर वक़्त बीत जाने के बाद मुफ़्ती आबिद सामी कुरैशी द्वारा समस्त मुस्लिमजन की रॉय जानकर सदर के रूप अब्दुल वहाब खान की नियुक्ति की। वही सदर के साथ दस लोगो को भी सदस्य के रूप में नियुक्त किया, मुफ्ती साहब ने बताया कि आगामी समय से ये समिति ही मस्जिद का निजाम चलाएगी, वही समस्त मुस्लिमजन ने कमेटी का साफा पहनाकर ओर फूलो की माला पहनाकर बधाई दी, इस मौके पर मुफ्ती आबिद कुरैशी, अब्दुल वहाब ख़ान इस मौके पर हाजी मुश्ताक खां, नसीर खान, रमजानी मंसुरी, इब्राहिम मंसुरी, गफूर पठान, शेखर मंसुरी, शहजाद नागौरी, शकील मंसुरी, युसुफ पठान आदि मुस्लिमजन मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon