bride-jumped-into-chambal-river-before-reaching-her-in-laws-house-<br /><br />सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां विदाई के बाद ससुराल जा रही दुल्हन ने बीच रास्ते में गाड़ी रुकवाकर पाली पूल से चंबल में छलांग लगा दी। दुल्हन के यूं अचानक चंबल में कूद जाने से कार में सवार दूल्हे सहित वर पक्ष के लोग हक्के-बक्के रह गए। घटना की सूचना पर खंडार थाना पुलिस और मध्य प्रदेश की सामरसा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों की मदद से दुल्हन की तलाश कर रही है।<br /><br />