Surprise Me!

घर में सो रही महिला का बेरहमी से सर कुचलकर हत्या

2020-06-15 27 Dailymotion

<p>जौनपुर- बरसठी थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में रविवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक विवाहिता की दुष्कर्म करने के बाद ईट पत्थरों और राड से सिर कुच कर हत्या कर देने का मामला पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृत महिला का शव कब्जे में लेने के लिए जुगत लगानी पड़ी। विवाहिता के दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रसुलहां गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी प्रीति 26 वर्ष जो अपने घर में अकेली ही रहती थी। घर में मृत मिली महिला के शव को देख आशंका जताया जा रहा हैं की रविवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर घुस कर पहले विवाहिता की साथ दुष्कर्म किया उसके बाद महिला का सिर ईट पत्थरों और राड से कूच कूच कर हत्या कर शव को अधनंग अवस्था में छोड़ बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने विवाहिता चेहरे को पूरी तरह कूच कर बदरंग कर दिया गया है। विवाहिता का पति विनोद कुमार रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है विवाहिता को अभी तक कोई औलाद नहीं थी। सोमवार की सुबह घर का दरवाजा खुला देख पास पड़ोसियों को किसी अनहोनी की संका हुआ तो वह अंदर जाकर हत्या का दृश्य देखकर दंग रह गए जिसकी सूचना नजदीकी थानाध्यक्ष मुन्नाराम धूंसिया को दिया गया, थानाध्यक्ष ने तुरंत मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे।</p>

Buy Now on CodeCanyon