Surprise Me!

बाप की तलाश में मासूम पटरियों पर चला कई किलोमीटर

2020-06-15 17 Dailymotion

<p>अपने पिता के साथ घूमने निकला मासूम जब रात्रि में पिता नही मिला तो उसकी तलाश में 3 वर्ष का मासूम पटरियों पर कई किलोमीटर चलते हुए मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन जा पहुँचा। जहाँ स्टेशन मास्टर व रेलवे कर्मचारियों ने देखा कि कोई बच्चा पटरियों पर चला आ रहा है। तो उसे रोककर उससे पूछताछ करने का प्रयास किया। लेकिन मासूम कुछ न बता पाने की स्थिति में सुबह का इंतजार करना ही उचित समझा। सुबह सूचना मिली कि एक युवक का शव पटरियों के किनारे पडा हुआ है। जिसकी सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी। शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन में बताया गया कि मृतक अजय पुत्र मुलायम आदिवासी (29) निवासी खरो थाना लिधौरा मध्यप्रदेश अपनी छोटी साली की शादी में शामिल होने ग्राम मेलोनी आया था। तथा शादी होने के बाद जब घर के लोग अपने अपने काम से फुर्सत होकर सोने की कोशिश कर रहे थे। तभी अजय अपने पुत्र मिट्ठू (3) को साथ लेकर घर से निकल आया। जहाँ ग्राम के पास से निकली पटरियों के किनारें मिला। बताया जा रहा है कि मासूम बाप की तलाश में पटरियों पर कई किलोमीटर चला।</p>

Buy Now on CodeCanyon