Surprise Me!

सुशांत की मौत की खबर से गुस्साई कंगना, कहा- यह सुसाइड नहीं, प्लांड मर्डर था

2020-06-15 619 Dailymotion

<p>बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमें में हैं। वहीं हर किसी के मन में बस एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड क्यों किया। कई लोगों का ऐसा मानना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। तो शायद इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया होगा। जिसके चेट स्क्रीनशॉट भी अब वायरल हो रहें हैं। वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत की टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में कंगना एक्टर सुशांत की मौत से शॉक में हैं और काफी गुस्साई भी नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कढ़वे सच से लोगों को वाकिफ करवाया हैं। वे कहती हैं कि- सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। मगर अभी भी कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है वो लोग सुसाइड करते हैं। मुझे लगता है कि जो बंदा इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर है उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। उनकी कुछ पिछली फिल्मों के बारे में उन्होंने लिखा है कि उनका कोई गॉड फादर नहीं है। उन्हें इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। जब एक्टर खुद अपने इंटरव्यूज में ये कह रहे हैं कि उन्हें इंडस्ट्री क्यों नहीं अपना रही है। क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है।</p>

Buy Now on CodeCanyon