Surprise Me!

Coronavirus Study जानिए नवंबर में कोरोना विस्फोट को लेकर क्या कहा ICMR ने

2020-06-15 48 Dailymotion

देश को अभी कोरोना(Coronavirus) का पीक देखना शेष है, ये बात काफी दिनों से सुनने में आ रही है। यही बात दिल में खौफ भी पैदा कर देती है और जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नवंबर के मध्य में देश में कोरोना विस्फोट हो सकता है तो ये किसी बड़े धमाके से कम नहीं था। ऊपर से इसे icmr की स्टडी बताकर पेश किया गया। लेकिन अब इस कथित स्टडी (Study) को लेकर खुद आईसीएमआर ने ही खंडन कर दिया है। आईसीएमआर (ICMR) ने साफ कर दिया है यह खबर गलत है और उन्होंने इस संबंध में कोई स्टडी नहीं की है।<br />#CoronavirusStudy #ICMR #Covid19Pandemic<br />#Rajasthan_Patrika #User_Neeru

Buy Now on CodeCanyon