Surprise Me!

रिश्वत न देने के कारण गरीब को आवास से वंचित, दर-दर भटक रहा है लोग

2020-06-16 32 Dailymotion

<p>मल्हारगढ़ पूर्व में हुई अति वर्षा के चलते गरीब पहले ही परेशान हैं जब शासन की योजनाओं के तहत गरीबों को पीएम आवास लिस्ट में नाम होते हुए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत नापाखेड़ा में सहसचिव पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप नापाखेड़ा पंचायत के ग्राम नागर पिपलिया के गरीब चमन सिंह ने सचिव पवन शर्मा पर ₹15000 रुपए मांगने का आरोप लगाया। आरोप चमन सिंह का कहना था कि सहसचिव पवन शर्मा ने पीएम आवास की योजना में मकान के लिए रुपए मांगे। चमन सिंह का कहना है कि मेरा पीएम आवास लिस्ट में तीन बार नाम आ चुका है लेकिन हर बार मुझसे पैसे मांगे जाते हैं और मैं नहीं दे पाता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम गरीबों के पास पैसे नहीं होने की वजह से हम पात्र लोगों को वंचित रखा और पैसे लेकर अपात्र लोगों को मकान दिए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन की नींद कब तक नहीं खुलती और कब तक स सचिव पर कार्रवाई करते हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon