Surprise Me!

मोदी सरकार के 2.0 वर्जन की उपलब्धियां बताने घर-घर दस्तक दे रहे भाजपाई

2020-06-16 49 Dailymotion

<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने के बाद जहां पहले डिजीटल रैली निकाली गई थी, वही अब मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में इंदौर में भी आज से घर-घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है। इसके जरिए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेता भी अपने घर से निकलकर बूथ स्तर पर लोगों के घर पहुंच रहे हैं। प्रदेश में इस अभियान के दौरान उपचुनाव से पहले लोगों तक पहुंच कर इसे भुनाने की रणनीति भी भाजपा ने बना रखी है। इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ सहित भाजपा के सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मैदान संभाला और लोगों के घरों पर दस्तक देकर जहां उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई, वहीं आत्मनिर्भर भारत- आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप भी दिखाया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपनी पहली पारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल द्रविड़ की तरह बल्लेबाजी की थी, लेकिन मोदी सरकार का 2.0 वर्जन धमाकेदार रहा है और कई बड़े फैसले देश हित में लिए गए हैं। धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण सहित कई मुद्दों का जिक्र करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 2020 भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के कार्यकर्ता जनसंपर्क के माध्यम से लोगों तक मोदी जी का पत्र, आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर प्रदेश और सरकार की योजनाओं का जिक्र वाला राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पत्रक लोगों को बांटा जा रहा हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon