Surprise Me!

दो माह से ज्यादा समय बाद मंडी में शुरू हुआ व्यापार, कोरोना का असर आया नजर

2020-06-16 115 Dailymotion

<p>80 से अधिक दिनों बाद मंगलवार को चोइथराम की फल मंडी प्रारम्भ हुई, पहले दिन अपेक्षा के अनुरूप व्यापार कम रहा, फल उत्पादक किसान भी कम ही संख्या में अपनी उपज बेचने पहुंचे, व्यापार के दौरान मास्क तो हर कोई लगाए हुए नजर आया लेकिन शारीरिक दूरी का पालन नही हो रहा था। दरअसल लॉकडाउन के कुछ दिनों बाद ही चोइथराम मंडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, हालात सामान्य होने के बाद जब शहर के कई व्यवसाय को अनुमति दी गई तो फल व्यापारियों ने भी मंडी में व्यापार करने की अनुमति मांगी थी। कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए मंडी प्रारंभ करने की अनुमति दी थी। इसी के तहत मंगलवार से चोइथराम फल मंडी में व्यापार प्रारंभ हुआ लगभग 80 से अधिक दिनों बाद प्रारंभ हुए व्यापार में वह उत्साह देखने को नहीं मिला जो पहले नजर आता था| गिनती के व्यापारियों के साथ ही अपनी उपज बेचने वाले किसान भी कम संख्या में मंडी पहुंचे। मंडी के स्थायी सचिव नरेश ने बताया कि आज जो कमियां नजर आई है उन्हें दूर किया जाएगा ताकि कोविड के प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से हो सके। अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों व किसानों को भी मंडी खुलने की जानकारी दी गई है,उम्मीद की जा रही है कि आगामी हफ्ते से मंडी में सुचारू व्यापार प्रारम्भ हो सकेगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon