Surprise Me!

कानपुर से चली बस खाई में गिरी, कंडक्टर की मौत, ड्राइवर सहित 8 घायल

2020-06-16 72 Dailymotion

<p>इटावा कानपुर से चलकर टूंडला जा रही साहिबाबाद रोडवेज़ बस नेशनल हाईवे 2 पर अनियंत्रित होकर खाई में पलटी। हादसे में परिचालक (कंडक्टर) की मौत, ड्राइवर सहित 8 घायल, इटावा एस एस पी आकाश तौमर ने बताया घायल सवारियों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, ड्राइवर को गंभीर हालत में सैफई पी जी आई रिफर किया गया। बस में कुल 10 लोग सवार थे, मोके पर पहुँचे एस पी सिटी रामयश सिंह एवं सी ओ सिटी ने घटनास्थल का लिया जायज़ा, पुलिस घायलों की उनके गंतव्य भेजने की व्यवस्था जुटी थाना इकदिल इलाके एनएच 2 की घटना। बाईट- आकाश तोमर एसएसपी इटावा। रिपोर्ट-अशरफ अंसारी (इटावा-यूपी)</p>

Buy Now on CodeCanyon