Surprise Me!

नेताजी के कट्टर समर्थक ने क्यों झोंका अपनी आंखों में मिर्च पाउडर. देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का अंदाज ए बयां

2020-06-16 104 Dailymotion

हमारा देश इन दिनों दोहरे संकट का सामना कर रहा है. एक तरफ कोरोना देश के भीतर कहर ढा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सीमा पर पड़ोसी देश नाक में दम किए हुए हैं. पाकिस्तान से तो भारत का विवाद पुराना है ही, मगर पिछले कुछ समय से चीन भी भारत की परेशानी बढ़ा रहा है . इस आग में घी डालने का काम किया है नेपाल ने. नेपाल जैसे मित्र राष्ट्र के साथ भी भारत के संबंध आजकल कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इधर चीन के साथ भारत का सीमा विवाद कई दिनों से जोर पकड़े हुए है .चीनी सैनिक भारत की सीमा में घुस आए और इससे तनाव बढ़ गया .लेकिन आज तो इस विवाद ने हिंसक रूप ही ले लिया .इस संघर्ष में भारत के तीन सैनिक शहीद हो गए जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है .ऐसे गंभीर समय में इस बात की सख्त जरूरत है कि सरकार और विशेष ध्यान दें और इन धूर्त पड़ोसियों को माकूल जवाब दे. केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने भी कई बार भरोसा दिलाया है कि देश मजबूत हाथों में है और हमारा देश 1962 वाला देश नहीं है. लोग भी यही चाहते हैं कि सीमा पर घुसपैठ करने वाले और देश की सुरक्षा में खलल डालने वाले देशों को हमारी तरफ से भी करारा जवाब दिया जाए. इस गंभीर मुद्दे पर देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया.

Buy Now on CodeCanyon