Surprise Me!

बकाया मजदूरी की मांग

2020-06-17 1 Dailymotion

<br />सुपर क्रिटिकल श्रमिकों का धरना प्रदर्शन जारी<br />कल से करेंगे भूख हड़ताल<br /><br />सूरतगढ़ थर्मल में नव निर्मित 660.660 मेगावाट की सातवीं.आठवीं सुपर क्रिटिकल इकाईयों की निर्माण कम्पनी जुबैरी में काम करने वाले मजदूरों का लॉकडाउन अवधि और जनवरी की मजदूरी का भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा श्रमिकों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। श्रमिक कल से भूखहड़ताल पर रहेंगे। श्रमिकांें का कहना था कि उन्हेंलॉकडाउन की अवधि का वेतन नहीं दिया गया है साथ ही जनवरी को भुगतान भी अब तक नहीं मिला है । इतना ही नहीं उनके पीएफ खातों में भी गड़बड़ी की गई है। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई ने कहा कि केंद्र सरकार सहित श्रम आयुक्त राजस्थान सरकार के आदेशों के बावजूद थर्मल प्रशासन, निर्माण कम्पनियां और ठेकेदार मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग ने लॉकडाउन अवधि के दौरान श्रमिकों को रोजगार देने व मजदूरी के भुगतान के आदेश दिए गए थे इसके बाद भी थर्मल प्रशासन मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित नहीं कर रहा। इतना ही नहीं सुपर क्रिटिकल इकाईयों के निर्माण कार्यो में लगी कम्पनियां वर्षों से मजदूरों के पीएफ खातों में गड़बड़ी कर रही है जिसकी शिकायत बार बार की जा चुकी हैे लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने थर्मल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शाम तक श्रमिकों की बकाया मज़दूरी का भुगतान नहीं किया गया तो गुरुवार से श्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।<br />

Buy Now on CodeCanyon