Surprise Me!

केंद्र सरकार कर रही चीन के मसले पर गंभीरता से विचार: सांसद लालवानी

2020-06-17 31 Dailymotion

<p>पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए है। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है। भारत के 20 सैनिक शहीद होने के बाद अब चीन को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग भी उठ रही है। जिस तरह सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत पर पाकिस्तान को अपने अंदाज में जवाब दिया था वैसी ही किसी सख्ती की उम्मीद अब भी देश कर रहा है। हालांकि जिस जगह हिंसक झड़प हुई है वहां दोनों देशों को समझौते के तहत शांति बनाए रखना जरूरी है लेकिन देश के लोगों की मंशा के बीच इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने जहां शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है वही कहा है कि इस मामले में केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है, आने वाले दिनों में इसके परिणाम देशवासियों को नजर भी आएंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon