Surprise Me!

सामुदायिक भवन नगर पालिका को सुपुर्द

2020-06-18 41 Dailymotion

<br />एनटीपीसी ने करवाया निर्माण<br />बारां जिले के अंता में एनटीपीसी की ओर से 70 लाख रुपए की लागत से बनवाए गए सामुदायिक भवन को नगर पालिका को सुपुर्द किया गया। जिले के अंता एनटीपीसी की आेर से दायीं मुख्य नहर के पास नगर पालिका की भूमि पर 70 लाख की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। जिसका कोरोना महामारी के चलते लोकार्पण नहीं होने के कारण अब इसे नगर पालिका को सुपुर्द किया गया है। कस्बे में सामुदायिक भवन बनाने को लेकर लम्बे समय से मांग चली आ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए तथा सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए कस्बे के लोगों के लिए 70 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाया गया। ताकि कस्बे के लोग इसका किसी भी आयोजन में सदुपयोग कर सके। गौरतलब है कि एनटीपीसी समय समय पर कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार निभाते हुए कई निर्माण कार्य करा चुकी है। चाहे वह स्कूल के लिए भवन निर्माण की बात हो या सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

Buy Now on CodeCanyon