Surprise Me!

जायस में नगरपालिका कर्मियों का प्रदर्शन, सफाई व्यवस्था ठप

2020-06-18 18 Dailymotion

<p>नगर पालिका परिषद जायस में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी। धरने से नगर में विकास सहित रुकी साफ-सफाई बेवस्था , जगह जगह मरे पड़े है जानवर। नगर पालिका ईओ प्रियंका मिश्रा व बीजेपी चेरमैन महेश प्रताप सोनकर की आपसी कह सुनी में हो रहा नगर का बड़ा नुकसान। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है हमनें किसी का वेतन नहीं रोक है केवल ईओ से दो दिन नगर पालिका न आने का स्पष्टीकरण मांगा है वो दे दें हम सभी का वेतन देने को तैयार है।</p>

Buy Now on CodeCanyon