Surprise Me!

संभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक

2020-06-18 7 Dailymotion

<p>घट्टिया तहसील मुख्यालय पर संभागीय क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. लक्ष्मी बघेल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, डॉ. लक्ष्मी बघेल ने बताया कि कोविड19 की वजह से हर साल की तरह स्वास्थ्य विभाग के जो नेशनल प्रोग्राम किये जाते थे वो सभी प्रोग्राम नही हो पाए, अब शासन के आदेश है कि जो नेशनल प्रोग्राम नही हो पाए वह पुनः शुरू किये जायेंगे, घट्टिया तहसील ग्रीन झोन में आती है पर ये महामारी अभी थमी नही है कोविड19 के मरीज अभी भी निकल रहे तो प्रोग्राम में जो भी फील्ड वर्कर है उनको सतर्कता ओर सावधानी बरतने की भी जरूरत है। </p>

Buy Now on CodeCanyon