Surprise Me!

चाइना का सामना बंद करने की मांग

2020-06-19 23 Dailymotion

हमीरपुर सोमवार की शाम भारतीय सेना व चीनी सेना के बीच झड़प के बाद देश के 20 जवानों के शहीद होने की खबर से कांग्रेसियों में आक्रोश गहरा गया। इसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीलम निषाद की अगुआई में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने के बाद बस स्टॉप तिराहे में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। शाम को कांग्रेसियों ने शहीद पार्क में भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और शहीद आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर उनकी याद में मोमबत्तियां जलाई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष नीलम निषाद, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी , पंडित बृजेश कुमार बादल, बुंदेलखंडी बाल जी पांडे, चंदन निषाद, राधा विशाल, गंगासागर, रामनारायण, मनोज , कुलदीप यादव, बब्बन सिंह, समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं भरुआ सुमेरपुर व्यापार मंडल ने चीनी उत्पादन बेचने एवं खरीदने का बहिष्कार करने की अपील की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने कहा कि चीन की नापाक हरकतों को देखते हुए इनके सामानों का पूरी तरह बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी चीनी सामानों का बेचना तत्काल प्रभाव से बंद कर दे। व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि। चीनी सामानों का बहिष्कार करके लोगों को स्वदेशी अपनाने पर जोर देना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Buy Now on CodeCanyon