Surprise Me!

बीच रास्ते में रुकी कार तो बोनट पर आ कर बैठ गया हाथी, आगे क्या हुआ देखिए वायरल वीडियो में

2020-06-19 412 Dailymotion

<p>अधिकतर सड़कें जंगलों से होकर गुजरती है लेकिन इन रास्तों पर जाने से लोग हिंचकते हैं क्योकिं डर रहता है कि कोई जंगली जानवर उनपर हमला न कर दे। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अचानक गाड़ी के सामने हाथी आ जाता है और रुकी गाड़ी को देख गजराल इधर-उधर न निकलकर गाड़ी पर ही बैठ जाते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार को देखने के बाद हाथी भागता नहीं है, बल्कि कार पर अपना इतना दबाव डाल देता है कि कार के कुछ पुर्जे टूटकर जमीन पर बिखर जाते हैं।गाड़ी से हाथी की इस लड़ाई में जैसे ही कार के अंदर बैठे लोगों को मौका मिलता है वो रिवर्स गियर में गाड़ी को डालते हैं और दौड़ाने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिली है।</p>

Buy Now on CodeCanyon