Surprise Me!

ड्रोन से टिड्डी का सफाया

2020-06-19 92 Dailymotion

<br />पाक से आई हुई टिड्डियों के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के ३३ में से २९ जिले टिड्डी हमले से प्रभावित हैं। एेसे में अब इन टिड्डियों से लडऩे के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। प्रदेश के छह जिलों में ड्रोन की मदद से टिड्डी नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। अजमेर जिले में ड्रोन के माध्यम से टिड्डियों के पड़ाव स्थल का पता लगाकर उन पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। जानकारी के मुताबिक अजमेर के गछीपुरा क्षेत्र में टिड्डियों के सफाए में ड्रोन मददगार साबित हुआ। इससे पूर्व मकराना तहसील की ग्राम पंचायत भैया कल्ला में भी ड्रोन से जरिए टिड्डियों के दल पर कीटनाशक का छिड़काव करवा उनका सफाया किया गया था।

Buy Now on CodeCanyon