Surprise Me!

रोड़ी को लेकर खुनी संघर्ष वाले मामले मे 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

2020-06-20 20 Dailymotion

<p>नीमच मनासा पुलिस द्वारा 16 जून को रोड़ी की बात को लेकर हुए विवाद में श्रवणसिंह पिता केशुराम बंजारा निवासी मालखेड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। फरियादिया गुड्डी बाई की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच उपरांत आरोपी जगदीश रुपा बंजारा, रोडिलाल रुपा, पिंटू पिता जगदीश, रमेश पिता रोडिलाल बंजारा को 302, 307, 323, 294, 506, 34 में प्रकरण कायम कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के एल, डांगी, उपनि आजाद मो0 खान, सउनि विपिन मसीहा, आरक्षक नरेंद् मालवीय, विजय, देवेंद्र सिंहगुर्जर, मोहन भाटी, श्यामसिंह, नवीन हाड़ा का सराहनीय योगदान रहा।</p>

Buy Now on CodeCanyon