Surprise Me!

यहां नहीं मिलता नेटवर्क

2020-06-20 33 Dailymotion

<br /><br />बीएसएनएल को लेकर एक कहावत वैसे ही मशहूर है कि भाई साहब लगते ही नहीं लेकिन अन्य निजी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कम्पनियों की हालत भी कुछ एेसी ही हो तो क्या कहा जाए। बूंदी जिले का जजावर कस्बे के कुछ इलाकों का यही हाल है। यहां जब तक अपने घर की छत पर या किसी पहाड़ी पर जाकर कोशिश नहीं करेंगे आपका कॉल लगने से रहा।कस्बे के भाटी हाला मोहल्ला के कुछ एेसा ही हाल है। यहां नेटवर्क नहीं मिलता और यही स्थिति है जजावर पंचायत के खोड़ी गांव की।लगता है कि मोबाइल कोई बच्चे का खिलौना हो।

Buy Now on CodeCanyon