Surprise Me!

रात को हुई जोरदार बारिश के बाद किसानों ने की फसल बुवाई शुरू

2020-06-20 21 Dailymotion

<p>रात को हुई जोरदार बारिश के बाद किसानों ने की फसल बुवाई शुरू। पानबिहार सहित आसपास के क्षेत्र में कुछ किसानों द्वारा पहले ही बोनी कर दी थी व कम बारिश के कारण आधे से ज्यादा किसान बचे हुए थे जिनके द्वारा भी आज रात की जोरदार बारिश के बाद बोनी शुरू कर दी गई है हालांकि पिछले वर्ष सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण इस वर्ष किसान कुछ भी रिस्क लेना नहीं चाहते नहीं शासन व कृषि विभाग सहकारी संस्थाओं की ओर से इन्हें सोयाबीन का प्रमाणित बीज या उसमें लगने वाली अन्य प्रमाणित दवाएं नहीं मिल पाई इसलिए किसान खुद ही बाजारों से अच्छी वैरायटी का बीज बाजारों से महंगे दामों पर लाकर और महंगी से महंगी बीज उपचारित दवाएं डालकर खेतों में सोयाबीन बोई जा रही है उज्जैन जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रवक्त्ता संजय विनायगा द्वारा बताया गया कि सरकार सिर्फ किसानों पर राजनीति करती है वह कई वर्षों से सुनते आरहे है कि किसानों की आय दोगुना करेंगे लेकिन किसानों को समय पर ना प्रमाणित बीज मिलता है नहीं प्रमाणित दवाएं ओर वर्तमान में सहकारी समितियों में डी ए पी खाद भी उपलब्ध नही जो खेतों में डालकर किसान अच्छी खेती कर सके सरकार किसानों के उपयोग में आने वाले जरूरी चीजें मुहैया नहीं कराती तो फिर किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी किसान खुद अपनी मेहनत पर ही अच्छी फसल तैयार कर रहा और श्रेय सरकार ले रही।</p>

Buy Now on CodeCanyon