फिरोजाबाद में सवर्ण सभा के लोगों ने चाइना के बने आइटम जलाये और चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया सवर्ण सभा के अध्यक्ष संजीव उपाध्याय का कहना था कि चीनी फौजियों ने धोके से हमारे 20 सैनिको को मार दिया उसका विरोध करते है और कोई चीनी सामान नही खरीदेंगे उसके साथ ही उन्होंने भारत माता की जय भी नारे लगाये ,इस दौरान सवर्ड सभा के कार्यकर्ताओ ने चीन पर कई गंभीर आरोप लगाए ,चीन को धोखेबाज का करार देने और चीनी सामानों का बहिष्कार करने पर जोर दिया ,ताकि चीन को उन्ही असल वैल्यू पता चल सके ।<br />