Surprise Me!

प्रधान के घोटाले की जांच हुई पूरी

2020-06-21 41 Dailymotion

<p>भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम असफपुरा पंचायत के विकास कार्यो में लम्बे घोटाला घपला के आरोप की जांच कुल चार चरणों मे पूरी हो सकी है। ग्राम पंचायत में अबतक के इतिहास में सबसे अधिक प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यो को लेकर ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा विकास कार्यो में घोटाला और घपला का आरोप लगाते हुए उक्त जांच कराए जाने की मांग की गई थी। जिसपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर जिला विकास अधिकारी दीनदयाल के नेतत्व में दो दिन चरण की जांच की गई। इसी बीच उक्त जांच भरथना के उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में चली गई जिसमें एसडीएम भरथना श्री सिंह के नेतत्व में जिला विकास अधिकारी दीनदयाल व नायव तहसीलदार विशाल सिंह क्षेत्रीय लेखपाल आदि अधिकारियों ने सयुक्त रूप से की। </p>

Buy Now on CodeCanyon