Surprise Me!

दूल्हा निकला कोरोना पॉज़िटिव, 1 दर्जन बाराती क्वारनटीन

2020-06-21 220 Dailymotion

<p>13 जून को दिल्ली से आये परिवार की शादी मे शहनाई तो कोरोना के चलते नहीं बजनी थी किन्तु रस्में निभाई जानी थी। किसी को कानो कान भनक नहीं कि दूल्हा कोरोना पाजटिव है। 16 तारीख को भेजा गया सेम्पल जैसे ही आया अमेठी प्रशासन के हाथ पाव फूल गये। आननफानन पडोसी जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस की मदद ली गई। बरात लेकर जैसे ही दूल्हा लडकी के घर पहुचा ही था कि पीछा कर रही पुलिस दूल्हे एंवम उसके पिता को गाडी से उतने नहीं दिया। दिल्ली नम्बर की एक डिजायर गाडी सहित दूसरी गाडी पर सवार बरातियों को पुलिस ने कोराटाइन सेंटर भेज दिया। माहौल को देखते हुए लडकी पक्ष ने अगली तारीख में शादी करने की हामी जरूर भर दी लेकिन दूल्हन के हाथो मे रची मेहंदी एंवम दूल्हे का सेहरा बंधा का बंधा रह गया। कमरौली एंवम हैदरगढ़ पुलिस के मुताबिक दोनो पक्ष दिल्ली में रह रहे थे जिनकी शादी आज होने वाली थी किन्तु देर शाम जब तक रिपोर्ट आती बरात अमेठी से हैदरगढ़ पहुंच चुकी थी। कुछ बरातियों को बार्डर पर रोककर कोराटाइन कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हा एंवम उसके पिता के साथ लगभग 1 दर्जन लोग क्वारनटीन किये गये है।</p>

Buy Now on CodeCanyon