Surprise Me!

ग्राम बेलाहार में सड़क पर किया दबंग ग्रामीणों ने कब्जा

2020-06-21 8 Dailymotion

<p>भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलाहार में पंचायत की सार्वजनिक गली तोड़ कर दबंग जबरन कब्जा करने पर उतारू है। उक्त सम्बन्ध में पड़ौसी ने जब उपजिलाधिकारी ताखा विकास खण्ड ताखा के खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत की तब दबंग पीड़ित शिकायतकर्ता से जातिसूचक गली गलौज देते हुए मार पीट पर आमादा हो गए। आपको बतादें कि उक्त गांव की गलियों में आमतौर पर दबंग ग्रस्वामियों ने अपने घरों के सामने सीढ़ियां सिलिप आदि बनाकर गली के खड़ंजा पर कुछ ना कुछ कब्जा कर रखा है। साथ ही कुछ ग्रामीणों ने शौचालय बना रखें है। जिसके कारण सार्वजनिक गलियां चौड़ी के बजाए अब सकरी हो गई है। इसी तरह एक गरीब दलित के सामने का पड़ौसी अपना शौचालय बनाने के लिऐ सार्वजनिक गली का खड़ंजा उखाड़ कर गली में टैंक बनाने पर आमादा हो गया है। बीते दिन गांव के एक दलित पीड़ित शिकाय</p>

Buy Now on CodeCanyon