Baghpat-people-use-bullock-cart-for-last-creamation<br /><br />बागपत। कोरोना काल में कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिससे हर कोई हैरान रह गया। कई जगह लॉकडाउन के दौरान अपनों के घर न आने पर दूसरे लोगों ने अंतिम संस्कार किया। लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कोरोना की दहशत के चलते एक शख्स को कोई चार कंधे देने वाला नही मिला और भैसा बुग्गी में रखकर उसके शव को उसके अपने और ग्रामीण श्मशान घाट तक ले गए।<br /><br /><br />