Surprise Me!

चेहरे पर मास्क लगाए एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र

2020-06-22 125 Dailymotion

<br /> आज हुआ भूगोल का पेपर<br />कवाई कस्बे के अटरू रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिक्षा केन्द्र में सोमवार को सुबह बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राएं परीक्षा देने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नजर आए। वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने स्केनिंग व सैनिटाइज करवा कर उन्हें प्रवेश दिया। जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण की महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं कुछ दिनों पहले विभाग द्वारा जारी हुए आदेशों के मुताबिक कक्षा 10वीं व 12वीं के शेष रहे पेपर 22 जून से शुरू होने थे। इसके तहत सोमवार को होने वाले भूगोल विषय का एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी कोरोनावायरस की पालना करते हुए 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। वहीं विद्यालय स्टाफ भी छात्र छात्राओं में सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए विद्यालय के मुख्य गेट पर मौजूद था। स्थानीय चिकित्सा विभाग की टीम ने वहां पहुंचे सभी छात्र.छात्राओं की बारी बारी से स्केनिंग कर सैनिटाइज करवाते हुए उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया। इस केंद्र पर कुल 268 छात्र एग्जाम दे रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon