<br />ओपन बिल स्टॉर्क ने बनाया केवलादेव को ठिकाना<br />पार्क के डी ब्लॉक में आए 150 परिंदे<br />बारिश आने के सूचक हैं ओपन बिल स्टॉर्क<br /><br />प्रदेश में मानसून के आने में अब कुछ ही समय शेष रह गया हैए वहीं मानसून आने की सूचना लेकर आने वाले प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टॉर्क पक्षियों ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक लगभग 150 ओपन बिल स्टार्क दक्षिण भारत के कई इलाकों यहां आए हैं और नेशनल पार्क के डी ब्लॉक में अपना ठिकाना बनाया है। इनके आने से संकेत मिल जाते हैं कि अब गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है और मानसून आ रहा है। जानकारी के मुताबिक हर साल यह मई में यहां आ जाते थे लेकिन इस बार जून में यह यहां आए हैं।
