Surprise Me!

शाहजहांपुर: मनचले की चप्पलों से पिटाई, देखिए वीडियो

2020-06-22 9 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर। राह चलते युवती को छेड़ना युवक को भारी पङ गया। युवती ने छेड़छाङ करने वाले युवक की सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। युवक को चप्पल से पिटता देख आसपास भीङ लग गई। हालांकि पिटाई कर रही युवती का कुछ लोगों ने विडियो बनाने की कोशिश की लेकिन आसपास खङे लोग विडियो बनाने का विरोध करने लगे थे। फिलहाल युवती ने चप्पल से पिटाई कर युवक को ये सबक दिया है कि आगे से वह ऐसी हरकत न कर सके। दरअसल घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के भीङ भाङ वाले इलाके की है। बताया जा रहा है कि इस एरिये से एक युवती अपने काम से निकल रही थी। लेकिन इसी एरिये का रहने वाला युवक युवती से छेड़छाड़ करने लगा। इसी बात से नाराज युवती ने छेड़छाङ कर रहे युवक को सबक सिखाने का मन बना लिया। फिर क्या था युवती ने चप्पल हाथ मे थामी और एक दुकान मे छिपे युवक को ललकार कर बाहर बुलाया और उसके बाद वही चप्पल उस युवक पर चला दी।एक बाद एक कई बार युवती ने उस युवक को चप्पल से पीटा। बीच रोड पर पिट रहे युवक को देखकर आसपास काफी भीड़ लग गई। इस दौरान वीडियो बना रहे शख्स को रोका भी गया। फिलहाल अब पिटाई का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon