शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई<br /><br /><br /><br />शराब की कीमत २५ लाख रुपए<br /><br />ट्रक जब्त, चालक को किया गिरफ्तार<br /><br />सिरोही के आबू रोड में शराब तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ४०० कर्टन शराब पकड़ी। शराब ट्रक में ले जाई जा रही थी इसकी कीमत करीब २५ लाख रुपए बताई जा रही है। हरियाणा निर्मित यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। आबूरोड पुलिस चौकी के प्रभारी देवाराम मीणा ने अपनी टीम के साथ इसे पकड़ा। ट्रक के साथ पंजाब के होशियारपुर निवासी चालक सुखबीर सिंह गिरफ्तार को भी गिरफ्तार किया गया।
